स्पीड बोट में टक्कर होने से 13 लोगों की मौत हो गई और 101 लोगों को जान बचा ली गई है
महाराष्ट्र// मुंबई तट के पास एलीफेंटा गुफाओं से गेटवे ऑफ इंडिया तक यात्रियों को ले जा रही एक फेरी बोट और नौसेना की एक स्पीड बोट में टक्कर, हादसे में तीन नौसेनिक सहित 13 लोगों की मौत की खबर। वहीं 101 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।