राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर शहर के मित्तल पेट्रोल पंप के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की जान चली गई मृतक की पहचान शिक्षक संजय सिंह (42) के रूप में की गयी है. शिक्षक पलामू के सूदना के रहने वाले थे और लातेहार के कुंदरी ग्राम के विद्यालय में कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह वे पलामू से अपने विद्यालय जा रहे थे. इसी क्रम में पेट्रोल पंंप के पास एक कंटेनर से उनकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी.जिस से उनकी मौत हो गई वहां के लोगों को बताना है कि पेट्रोल पंप से अपनी बाइक में पेट्राल ले कर निकल रहे थे. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना को दी. सूचना मिलने पर घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी अरविंद कुमार के निर्देश पर लातेहार की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हालांकि घटना के बाद शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. प्रगितशील शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष हीरा यादव और प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महासचिव अजय कुमार ने कहा कि सरकार ने सुबह नौ बजे स्कूल पहुंच कर बायोमेट्रिक्स करने का सख्त नियम लगा दिया है. इससे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के स्कूलों के शिक्षकों को स्कूल पहुंचने की जल्दी रहती है और इस कारण ऐसी घटनायें देखने को मिल रही है. उन्होने दिवगंत शिक्षक के परिजनों को 50 लाख रूपये मुआवजा की मांग है